Artificial intelligence भविष्य की एक अनोखी दुनिया - Image 1

    Artificial intelligence भविष्य की एक अनोखी दुनिया

    by Sumit laley

    120

    Book Details

    • Language: Hindi
    • Published Date: 2024-11-10
    • Pages: 135

    Book Summary

    एक ही बात है जो इंसान को हर दूसरे जीव से अलग करती है, और वो है उसकी सोचने समझने की अद्भुत क्षमता और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए चारों तरफ की दुनिया में जितनी संभावनाएं छुपी हुई हैं उन्हें पहचानने और उन्हे किसी भी तौर पर अपने उपयोग के लायक बनाने की काबिलियत। तरक्की की इसी कड़ी में Artificial intelligence यानि AI, जो कि एक बहुत अद्भुत तकनीक के तौर पर आज इंसान की जिंदगी का हिस्सा है उसी के हर पहलू को यानि उसके अब तक के सफर और किस तरह से उसे बनाया जाता है और आज किस किस तौर पर वो हमारी जिंदगी का हिस्सा है, इन बातों को बहुत दिलचस्प तौर पर समझना इस किताब का उद्देश्य है। आशा करता हूं कि न केवल AI के बारे में जानना बहुत मनोरंजक और दिलचस्प होगा बल्कि इससे आपको बहुत सी ऐसी बातों का भी पता चलेगा कि आज के दौर में बहुत सी सेवाएं जो आपको दी जा रही हैं, जिनमे सेवा देने वाला कोई इंसान नही होता उसमे बहुत सी सेवाएं AI से ही संबंध रखती है।